कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि, भागलपुर सहित बिहार की कई जगहों पर पुलिस ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा है. अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. उन्हें कुछ पता ही नहीं है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है?
‘चूहों को भी नहीं पकड़ पाते हैं अधिकारी’
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जब बिहार की सरकार चूहों को नहीं पड़ सकती है, तो अपराधियों को क्या पकड़ेगी? बिहार में चूहा शराब पी जाता है, बांध काट देता है और चूहा को भी अधिकारी नहीं पकड़ पाते हैं. उन्होंने कहा कि, आज बिहार में पूरी तरह से अफसर शाही हावी है और कानून में बैठे हुए लोग गरीब लोगों पर खुलेआम अत्याचार कर रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है.
डिबेट को लेकर दिया खुला चैलेंज
एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, बिहार विधानसभा के अंदर जब हम लोग बढ़ते हुए अपराध को लेकर भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा करते हैं, तो सरकार जवाब नहीं देती है. उन्होंने कहा कि, जो लोग कहते हैं कि आमने-सामने डिबेट हो जाए. उन्हें मैं आमंत्रित करता हूं जगह वह चयन करें और जहां भी वह डिबेट करना चाहे हमसे डिबेट कर सकते हैं.
बिहार में हावी है अफसर शाही- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि, बिहार के हालात बद से बदतर होता चला जा रहा है. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं. पुलिस के लोग आम आदमी को परेशान कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में होने के कारण कुछ समझ नहीं रहे हैं. बिहार में अफसर शाही हावी है और अफसर शाही के कारण ही कानून यहां पर किसी भी तरह का अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें