वैभव सूर्यवंसी का बदल गया कोच, अब ये दिग्गज देगा ट्रेनिंग

भले ही IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर थम गया मगर ये सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है. 

IPL के बीच में ही वैभव सूर्यवंशी का कोच भी बदल गया है. 

वैसे तो क्रिकेट का ककहरा सिखाकर वैभव को IPL तक लाकर खड़े करने वाले उनके बचपन के कोच मनीष ओझा हैं.

मगर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने घरेलू क्रिकेट के नए सीजन के लिए नया कोच अपॉइंट किया है. 

बिहार की क्रिकेट टीम के नए कोच का नाम विनायक सामंत हैं. मतलब अब सामंत, बिहार क्रिकेट टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी को भी घरेलू क्रिकेट में कोच करते दिखेंगे.

विनायक सामंत घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं. लेकिन अब वो बिहार क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे. 

बिहार की टीम को कोच करने से पहले विनायक सामंत 2018 से 2020 तक, दो सीजन में, मुंबई को भी कोच कर चुके हैं. 2023-24 सीजन में वो असम क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट एकेडमी में फील्डिंग कोच रहे थे.