कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी आप कभी विधानसभा में रहते हैं, जब विधानसभा सत्र होता है, तो घर में आप जाकर सो जाते हैं. कभी भी विधानसभा के बहस में आप नहीं रहते और आप हमारे मंत्रियों को कहते हैं कि वह नहीं रहते. आप विधानसभा का इतिहास उठाकर देख लीजिए.
‘आपको औकात बता देगा’
सांसद पप्पू यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि 100 सीटों पर कांग्रेस को विधानसभा में चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि अरे भाई हिम्मत है, तो तेजस्वी यादव के सामने जाकर बोलिए. आपको औकात बता देगा कि कांग्रेस की बिहार में क्या औकात है.
‘जनता के मुद्दों को डूबा रहे हैं’
राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पप्पू यादव जी पप्पू को कितना पप्पू बनाइएगा. दरभंगा में आकर उन्होंने एनार्की स्थिति पैदा किया. लोगों ने देख लिया अब बिहार की जनता उनको सबक सिखाएगी. वह अपने क्षेत्र में रहते हैं, बाकी राहुल गांधी कहीं नहीं रहते हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि जब विभाग में तेजस्वी यादव थे, तो विभाग को उन्होंने डूबा दिया. कभी समीक्षा बैठक नहीं की. अब विपक्ष में है, तो जनता के मुद्दों को डूबा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने चिराग पासवान को लेकर कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें