हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके से एक बड़ा मामला सामने आया है। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी की छात्रा ने अपने ही कोच मोहसिन खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बजरंग दल ने बड़ा दावा किया हैं। आरोप है कि मोहसिन के संबंध 150 से अधिक लड़कियों से हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बजरंग दल का बड़ा आरोप
बताया जा रहा है कि छात्रा नवंबर 2021 से नवंबर 2023 तक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी। इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की हरकतें की गईं। वहीं इस पूरे मामले में बजरंग दल ने भी बड़ा दावा किया है। संगठन का कहना है कि यह भोपाल से भी बड़ा मामला हो सकता है। आरोप है कि मोहसिन खान के संबंध 150 से ज्यादा लड़कियों से हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शूटिंग के नाम पर शिकार! भोपाल के बाद इंदौर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, शूटिंग एकेडमी संचालक गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अश्लील चैट-वीडियो
हिंदू संगठन ने दी ये चेतावनी
बजरंग दल ने पुलिस को मोहसिन के मोबाइल से मिले कुछ वीडियो भी सौंपे हैं, जिनमें वह अलग-अलग लड़कियों के साथ नजर आ रहा है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में डीसीपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा और आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो और पीड़िताओं को सामने लाकर बयान दर्ज कराएंगे।
उप नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से की ये मांग
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि पूरी तरीके से इंटेलिजेंस फेल हो गई है। युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है। युवती के साथ गैंगरेप और बलात्कार के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग हुई। ये घटनाएं बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। पुलिस ने खुलासा नहीं किया, जबकि युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सरकार लव जिहाद के मामले में कठोर नियम लेकर आए।
ये भी पढ़ें: रेप और लव जिहाद का बहुचर्चित मामलाः मास्टरमाइंड फरहान के खातों में 51 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन मिला, सबसे बड़ा सवाल- कौन कर रहा था फंडिंग ?
रामेश्वर शर्मा ने बताया सुनियोजित षड्यंत्र
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल या इंदौर में जो मामले समाने आ रहे है वो सुनियोजित षड्यंत्र है। लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है। सरकार के साथ समाज को अलर्ट रहना पड़ेगा। इनसे मुकबला करने के लिए जैसा से साथ तैसा व्यवहार करना होगा। आखिर इनके पास लाखों रुपए कहा से आते है ? गरीबी में जीने वाले ये आरोपियों को फंडिंग के बारे में जांच होना चाहिए। वहीं उन्होंने बेटियों से अपील करते हुए कहा कि फेसबुक, इंस्टा पर दोस्ती करने से पहले उस युवक की पहचान कर लें।
आरोपी के मोबाइल की जांच जारी- इंदौर ADCP
वहीं इंदौर के एडिशनल डीसीपी आनंद सिंह यादव ने बताया कि यह मामला 2023-24 के बीच का है। पीड़िता ने कोच मोहसिन खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: लव जिहाद से टूटा परिवारः रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश, वीडियो जारी बताया अपना दर्द
अब तक शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं
उन्होंने बताया कि फिलहाल उसमें कोई वीडियो या चैट नहीं मिली है। अगर कुछ डिलीट किया गया है तो उसकी रिकवरी कराई जाएगी। अभी तक किसी तरह के शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए मोबाइल डेटा, पीड़िता के बयान और तकनीकी जांच पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में यह मामला और बड़ा मोड़ ले सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें