IPL 2025: प्लेऑफ की जंग से पहले RCB की टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब धुनाई की थी. अब ये आरसीबी के लिए हीरो बन सकता है.
IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाली आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है. प्लेऑफ में जाने के बाद इस टीम ने न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टिम साइफर्ट हैं, जिन्होंने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्ले से तबाही मचाई थी. टिम साइफर्ट को जैकब बेथेल की जगह मौका मिला है, जिन्हें नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड लौटना पड़ा है.
टिम सिफर्ट को RCB ने कितने पैसे दिए
टिम साइफर्ट ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आरसीबी ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले आरसीबी ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को अपने खेमे में शामिल किया था. वो लुंगी एनगिडी के रिप्सेमेंट के तौर पर आए हैं. अब RCB ने प्रेस रिलीज जारी कर टिम साइफर्ट के जुड़ने की जानकारी दी है. इस खिलाड़ी को RCB ने 2 करोड़ रुपये दिए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मचाई थी तबाही
ये वही टिम साइफर्ट हैं, जिन्होंने इस साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. इस साल जून में जब पाकिस्तान की टीम 5 टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड गई थी तो उस सीरीज में साइफर्ट ने हाहाकारी प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड ने वो सीरीज अपने नाम की थी और जीत के हीरो टिम साइफर्ट रहे थे. उस सीरीज में उन्होंने 62 से ज्यादा की औसत से सबसे ज्यादा 249 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट भी 200 के पार था. साइफर्ट ने 22 छक्के और 20 चौके लगाए थे, मतलब उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और उन्हें खून के आंसू रूलाया था.
कौन हैं टिम साइफर्ट?
टिम साइफर्ट न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है. 30 साल का ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए 4 वनडे में 59 रन बना चुका है. 66 टी20 इंटरनेशनल में उनेक नाम 28 की औसत और 142.86 के स्ट्राइक रेट से 1078 रन दर्ज हैं. वो 10 फिफ्टी भी बना चुके हैं. दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग में यह खिलाड़ी खेलने जाता है. इससे पहले वो आईपीएल में केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H