आगरा. महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ये धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि, दीप्ति शर्मा की सहेली ने ही किया है, जो दीप्ति के साथ जूनियर टीम में साथ क्रिकेट खेलती थी. जिसके खिलाफ दीप्ति शर्मा के भाई ने केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘2027 के चुनाव में हार मान चुकी है BJP’, अखिलेश यादव ने 403 सीटों पर बताया जीत का समीकरण, जानिए क्या है फार्मूला…
बता दें कि पूरा मामला सदर क्षेत्र के कहरई का है. दीप्ति शर्मा के साथ ठगी करने वाली आरुषि गोयल फिलहाल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर है. जिनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. ऐसे में आरुषि के माता-पिता ने दीप्ति से 25 लाख रुपए ले लिए. जब पैसे काफी दिनों तक वापस नहीं किया गया तो दीप्ति ने पैसे वापस मांगे. जिस पर आरुषि के घरवालों ने अभद्र व्यवहार किया और पैसे वापस नहीं दिए. इतना ही नहीं दीप्ति को धमकाया भी.
इसे भी पढ़ें- ‘मिट्टी’ में मिल गई 4 जिंदगीः सहेली के साथ घर से निकली 3 बहनें, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चारों की मिली लाश…
उसके बाद दीप्ति शर्मा के भाई ने आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है. दीप्ति शर्मा के भाई ने शिकायत पत्र के जरिए ये भी कहा कि आरुषि ने कहरई में स्थित बहन दीप्ति शर्मा के फ्लैट से विदेशी मुद्रा और गहने भी चुराए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें