संजय विश्वकर्मा, उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 8 महीने से लापता शख्स का पहाड़ पर जला हुआ कंकाल मिला है. घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर कंबल और एक जला हुआ कपड़ा भी मिला है. जबकि कुछ पत्थरों पर खून के धब्बे मिले हैं. यह घटना चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया की है.
गुरुवार को सुजियारी पहाड़ी पर कंकाल में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कंकाल के कब्जे में लिया. घटनास्थल से मिले जूते, गमछे और घर की चाबी के आधार पर परिजनों ने कंकाल की शिनाख्त 65 वर्षीय कालू प्रसाद यादव के रूप में की है. इधर, टीआई ज्योति शुक्ला का कहना है कि कंकाल की DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें- शराब को लेकर देर रात बवालः दुकान पर पथराव, तीन लोग घायल, पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
17 नवंबर 2024 दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले कालू प्रसाद यादव पिता भोला यादव लापता हो गया था. परिजनों गांव और आसपास के क्षेत्र में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता चल नहीं पाया. इसके बाद उन्होंने 17 नवंबर 2024 को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें- मजदूर ने किया बच्ची का रेप, भाई ने भी मिटाई हवस, फिर हत्या कर बोरे में बंदकर फेंकी लाश, जानिए कैसे एक धागे ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे?
सदमे में परिजन
वहीं अब कालू का कंकाल मिलने से परिवार सदमे है. यह घटना कहीं न कहीं बड़े आपराधिक षड्यंत्र की कहानी को बयां करता है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें