Saharsa Accident: बिहार के सहरसा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा-उटेशरा मुख्य मार्ग पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे दंपती को कुचल दिया. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क किनारे सो रहे थे पति-पत्नी

मृतकों की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के छेका मूसहरी वार्ड नंबर 01 निवासी 50 वर्षीय बोनू सादा और उनकी 48 वर्षीय पत्नी बुधनी देवी के रूप में हुई. मृतक के बेटे सुधीर सादा ने बताया कि, उनका घर सड़क किनारे है और रात में खाना खाने के बाद उनके माता-पिता सड़क के किनारे सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

वाहन समेत फरार हुआ ट्रैक्टर चालक

हादसे के बाद दोनों को तुरंत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची सलखुआ थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी नाबालिग, फिर…