Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है. टीम सबसे नीचे यानी चौथे नंबर पर है. उसे नंबर एक पर जाने के लिए आखिरी मैच जीतने के साथ ही चमत्कार की उम्मीद करनी होगी. आइए जानते हैं एमआई की टीम टॉप 2 में कैसे जा सकती है..
Mumbai Indians: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 63 मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो चुकी है. 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. अब टॉप 2 की जगह के लिए जंग होना है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन सी टीम नंबर 1 पर फिनिश करेगी. नंबर 1 पर फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलते हैं, इसलिए इस स्थान के लिए टॉप 4 टीमों में लड़ाई होना है. इस वक्त सबसे आगे गुजरात है, फिर आरसीबी और तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है.
सबसे आखिरी नंबर पर मुंबई इंडियंस है, जिसने दिल्ली को मात देकर टॉप 4 में एंट्री की है. यहां हम जानेंगे कि आखिर मुंबई की टीम नंबर 1 पर कैसे पहुंच सकती है. इसके लिए क्या समीकरण हैं और क्या यह संभव है, क्योंकि लीग स्टेज में एमआई 13 मैच खेल चुकी है. उसका नंबर 1 पर जाना बेहद मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं.
सबसे पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस के इस सीजन प्रदर्शन की. ये टीम अब तक कमाल दिखी है. 13 में से उसने 8 मैच जीते और 5 हारे हैं. हार्दिक पांड्या की इस टीम के पास 16 अंक हैं और नेट रन रेट +1.292 का है. अभी लीग स्टेज में उसका एक मैच बाकी है, जो 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है. नंबर 1 पर पहुंचने में यह मुकाबला ही सबसे अहम है. अब नीचे जानते हैं समीकरण….
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस से पहले पहले गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था. अब एमआई की नजर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर जाना है. ऐसा कर पाना असंभव-सा लग रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और मुंबई की टीम बड़े कमाल करने के लिए पहचानी जाती रही है. अगर किस्मत ने साथ दिया तो ये संभव हो सकता है.
IPL Points Table में नंबर 1 पर कैसे पहुंच सकती है MI?
फिलहाल नंबर एक पर गुजरात टाइटंस (18 अंक), दूसरे पर आरसीबी (17), और तीसरे पर पंजाब किंग्स (17) है. इन तीनों टीमों के पास 2-2 मैच बचे हैं. जबकि मुंबई के पास केवल एक मैच है. इसलिए मुंबई के सामने कठिन डगर है, जिसे पार करना आसान नहीं.
अब मुंबई को चाहिए की वो अपना आखिरी लीग स्टेज मैच में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करे. ये जीत बड़ी होनी चाहिए. ऐसा हुआ तो एमआई के पास 18 अंक हो जाएंगे, लेकिन फिर भी वो टॉप पर नहीं पहुंचेगी.
मुंबई दुआ करेगी कि टॉप 3 टीमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पीबीकेएस में से कम से कम 2 टीमें बचे हुए दोनों मैच हार जाएं. ऐसा हुआ तो मुंबई 18 या उससे अधिक अंकों वाली केवल दो टीमों में से एक बन जाएगी, जिससे उन्हें नेट रन रेट के आधार पर टॉप 2 में जगह मिल सकती है.
अगर टॉप तीनों टीमें अपने दोनों मैच हार जाती हैं तो MI को फायदा होगा. जिससे वो नंबर 1 पर भी जा सकती है.
ऐसा हुआ तो टॉप 2 में नहीं जा पाएगी मुंबई की टीम
मौजूदा प्वाइंट टेबल की टॉप 3 टीमों में से कोई दो टीमें भी अपना अगल एक-एक मैच जीत जाती हैं तो फिर मुंबई का टॉप 2 में जाने का सपना टूट जाएगा. फिर उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
प्लेऑफ की चारों टीमें और उनकी स्थिति
टीम | मैच | जीत | हार | अंक | नेट रन रेट |
---|---|---|---|---|---|
GT | 12 | 9 | 3 | 18 | 0.795 |
RCB | 12 | 8 | 3 | 17 | 0.482 |
PBKS | 12 | 8 | 3 | 17 | 0.389 |
MI | 13 | 8 | 5 | 16 | 1.292 |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H