अभिषेक सेमर, तखतपुर। बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्रवासियों के साथ सरकारी दफ्तर के अधिकारी कर्मचारी परेशान हैं. जनपद पंचायत तखतपुर का सोलर सिस्टम और डीजी जनरेटर खराब पड़े हैं. बिजली बंद के कारण जनपद में कोई काम नहीं हो रहा. हिताग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले दो घंटे से बिजली की आंख मिचौली से सरकारी कार्यालयों में काम पूरी तरह ठप है. तखतपुर जनपद में सोलर सिस्टम का बैटरी बैकअप भी खराब है. बिजली बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र से आए हितग्राहियों का काम नहीं हो रहा. सोलर सिस्टम और डीजी जनरेटर खराब पड़े हैं, इस पर जिम्मेदार अधिकारी कोई सुधर नहीं ले रहे. इसके चलते आम जनता में आक्रोश देखा जा रहा है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें