FD Investment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब केनरा बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है। संशोधित दरें प्रभावी हो चुकी हैं, जिससे अब ग्राहकों को FD पर पहले के मुकाबले थोड़ा कम रिटर्न मिलेगा।

नई दरों के अनुसार
1 साल की FD पर अब ब्याज दर घटकर 6.85% हो गई है।
2 साल के टेन्योर पर FD करने पर 6.90% का सालाना ब्याज मिलेगा।
3 साल की Fixed Deposit पर 7.00 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।
5 साल की FD कराने पर ब्याज दर 6.70% तय की गई है।
वहीं, 444 दिनों की विशेष FD स्कीम पर भी बैंक 7.00% का रिटर्न दे रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को कुछ योजनाओं पर अधिकतम 7.50% तक ब्याज मिल रहा है।
SBI पहले ही कर चुका है ब्याज दरों में बदलाव
केनरा बैंक से पहले, देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI ने भी मई के महीने में FD रेट्स में 0.20% तक की कटौती की थी।
अब SBI में 1 साल की अवधि पर केवल 6.50% ब्याज मिल रहा है। ये दरें 16 मई 2025 से लागू की गई हैं। उल्लेखनीय है कि SBI ने इससे पहले 15 अप्रैल को भी दरों में बदलाव किया था।
- FD की अवधि सोच-समझकर तय करें
अगर आप बिना योजना के FD को बीच में तोड़ते हैं, तो बैंक आपको जुर्माना लगाकर ब्याज कम दे सकता है। ज्यादातर मामलों में यह 1% तक की पेनल्टी होती है, जिससे कुल रिटर्न कम हो सकता है।
- पूरा पैसा एक FD में न लगाएं
अगर आपके पास ₹10 लाख निवेश के लिए हैं, तो एक ही FD में पूरा पैसा डालने की बजाय, उसे छोटी-छोटी FD में विभाजित करें। जैसे 1 लाख की 8 FD और 50 हजार की 4 FD बनवाएं। जरूरत पड़ने पर कुछ FD तुड़वाकर पैसे निकाल सकते हैं, बाकी निवेश सुरक्षित रहेगा।
- टैक्स बचाने के लिए चुनें 5 साल की FD
टैक्स सेविंग FD, जिसकी अवधि 5 साल होती है, पर आप इन्कम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की कर कटौती का लाभ ले सकते हैं। यह विशेष सुविधा उन लोगों के लिए बेहतर है जो टैक्स बचाने के साथ-साथ सुरक्षित निवेश चाहते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें