Ramji Hacked NASA Website: बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 17 वर्षीय प्रतिभाशाली किशोर रामजी ने अपने असाधारण कौशल से वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने नासा (NASA) की वेबसाइट में एक गंभीर तकनीकी खामी का पता लगाकर न केवल इसे हैकिंग से बचाया, बल्कि उसमें सुधार करते हुए इसकी सुरक्षा को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस उपलब्धि के लिए नासा ने उन्हें अपने प्रतिष्ठित ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल कर सम्मानित किया है.

नासा ने विशेष सूची ‘व्हाइट हैट हैकर’ में किया शामिल

रामजी ने बताया कि, 14 मई की रात करीब 2 बजे उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़ी अपनी खोज शुरू की. इस दौरान उन्होंने लगभग 50 वेबसाइटों का विश्लेषण किया, जिनमें नासा की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल थी. इस प्रक्रिया में उन्हें एक सुरक्षा खामी मिली, जिसे उन्होंने तुरंत परखा और हैक कर उसका विवरण नासा को ईमेल के माध्यम से भेजा. नासा ने 19 मई को उनकी रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए वेबसाइट की सुरक्षा को दुरुस्त किया और रामजी को ‘व्हाइट हैट हैकर’ के रूप में अपनी विशेष सूची में शामिल किया. ये हैकर्स इंटरनेट को सुरक्षित बनाने के लिए समर्पित रूप से कार्य करते हैं.

स्कूल की पेमेंट वेबसाइट को किया था हैक

रामजी की तकनीकी यात्रा की शुरुआत बचपन में वीडियो गेम्स के प्रति उनके शौक से हुई. गेम खेलते समय उनकी रुचि गेम डेवलपमेंट की ओर बढ़ी, जिसने उन्हें कोडिंग और प्रोग्रामिंग की दुनिया में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया. स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से स्व-शिक्षा द्वारा कोडिंग में महारत हासिल की. अपने शुरुआती प्रयासों में उन्होंने अपनी स्कूल की पेमेंट वेबसाइट को हैक किया और इसकी जानकारी अपने शिक्षक को दी, जिन्होंने उनकी प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया. इससे रामजी का आत्मविश्वास और बढ़ा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कर रहे हैं काम

वर्तमान में रामजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एक स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार लाना है. उनका मानना है कि AI भविष्य की कुंजी है, और इसके लिए एक सुरक्षित साइबर स्पेस अनिवार्य है. रामजी देशभर में छात्रों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गुजरात पुलिस को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया था. इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उनके प्रेरणादायी जीवन पर एक फिल्म भी बनाई है.

भारत को साइबर सुरक्षा में सशक्त बनाना प्राथमिकता

रामजी ने बताया कि भारत को साइबर सुरक्षा में सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है. एक सुरक्षित डिजिटल माहौल के बिना प्रगति असंभव है. हमें निरंतर सीखना और जागरूकता फैलाना होगा, ताकि भारत साइबर स्पेस में वैश्विक नेतृत्व स्थापित कर सके. उनकी यह सोच और समर्पण उन्हें न केवल एक प्रतिभाशाली हैकर, बल्कि एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बनाता है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मखाना किसानों को बड़ी सौगात देगी नीतीश सरकार, रोजगार व उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा