अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में ब्यौहारी क्षेत्र में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी. वहीं अब देवलौंद क्षेत्र से एक और हमले की खबर सामने आई है. जहां अज्ञात जानवर के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया.

देवलौंद क्षेत्र के ग्राम करौंदिया के जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे पर एक अज्ञात जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे देवलौंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीण के पीठ पर पंजे के निशान पाए गए हैं. ऐसे में बाघ की हमले की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Elephant Rescue Video : 3 लोगों की जान लेने वाले जंगली हाथी का रेस्क्यू, इतने गजराज की ली गई मदद

हालांकि, वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि वन विभाग को गश्त बढ़ानी चाहिए और लगातार हो रहे हमलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. DFO उत्तर वन मंडल तरुणा वर्मा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण घायल जानवर को देख नहीं पाया. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- MP में ‘गजराज’ की संदिग्ध मौत: महिला महावत का था हाथी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H