IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर खत्म हो गया है। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी 59 रन से शिकस्त दी, जिससे दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार पर नियम का उल्लंघन करने पर BCCI ने जुर्माना लगाया है।
बता दें कि इस मुकाबले में मुकेश ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन इसके साथ ही 4 ओवर में 48 रन भी लुटा दिए। मुकेश के स्पेल का सबसे महंगा 19वां ओवर रहा, जिसमें उन्होंने 27 रन दे डाले। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया।
BCCI ने मुकेश पर क्यों लगाया जुर्माना?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज़ मुकेश कुमार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि मैदान पर उन्होंने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से कार्रवाई हुई। न तो किसी उपकरण को नुकसान पहुंचाने का वीडियो सामने आया है और न ही किसी अनुचित व्यवहार के प्रमाण मिले हैं। बावजूद इसके, मुकेश ने अपना दोष स्वीकार किया, जिसके आधार पर उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किसी भी खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाने, उससे जुड़े कपड़ों या फिर क्रिकेट मैचों के कार्यक्रमों पर टिप्पणी करने से जुड़ा होता है।
दिल्ली प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाज़ी भी खास नहीं रही। कप्तान केएल राहुल को ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दी गई लेकिन वे असफल रहे। समीर रिज़वी (39 रन) और विप्रज निगम (20 रन) ही थोड़ी देर टिक सके, जबकि बाकी बल्लेबाज़ बिखर गए। पूरी टीम 121 रन पर सिमट गई और 59 रनों से मैच हार गई। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ का सफर समाप्त हो गया है, वहीं मुंबई इंडियंस जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H