वाराणसी. यूपी एटीएस ने एक और पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद तुफैल पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था. उसने भारत से कई वीडियो-फोटो के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान भेजी है. वह पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी से 4 महीने तक संपर्क में भी रहा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर फेल, टॉय-टॉय फिस’, स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, BJP पर निशाना साधते हुए जो कहा…

बता दें कि यूपी एटीएस को सर्विलांस की मदद से आदमपुर क्षेत्र में छापामारी कर मोहम्मद तुफैल को धर दबोचा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद तुफैल आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी से प्रभावित था. जिसका वीडियो वह कई ग्रुपों में शेयर करता था. वीडियो में गजवा-ए-हिंद अभियान, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश होता था.

इसे भी पढ़ें- ‘फिल्म नोएडा में और शूटिंग काशी में…’, हाफ एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, UP पुलिस को घेरते हुए दे डाला बड़ा बयान

जांच में ये भी पता चला है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्र विरोधी संगठन बनाकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान भेजता था. उसने भारत के महत्वपूर्ण जगहों की फोटो और वीडियो 600 पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थी. आरोपी के पास से फोन और सिम बरामद किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.