Nautapa 2025: नौ दिन तक लगातार पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानें क्या होता है नौतपा

गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और नौतपा से शुरू होने वाला है.

नौतपा गर्मी के वो दिन होते हैं जब सूर्यदेव आग उगलते हैं और गर्मी अपने पूरे शबाब पर होती है.

ऐसा कहा जाता है कि इन नौ दिनों के दौरान सूर्य पृथ्वी के बहुत करीब आ जाता है.

नौतपा उसे कहा जाता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है इसी वजह से लोगों को सूर्य का ताप ज्यादा लगता है. इस दौरान भीषण गर्मी से हीटवेव होती है

साल 2025 में इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है और यह 3 जून को खत्म होगा.

यानि कि नौतपा के ये 9 दिन प्रचंड गर्मी पड़ती है औ लगता है कि आसमान से आग बरस रही है. इस दौरान तापमान सबसे ज्यादा रहता है.

Ganga Dussehra: जब 60000 राजकुमारों की आत्मा के लिए धरती पर उतरी थीं मां गंगा?