ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर में बीजेपी ने तिरंगा शिकारा रैली निकाली। पार्टी की वरिष्ठ नेता दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में श्रीनगर में डल झील पर तिरंगा शिकारा रैली का आयोजन किया। भाजपा प्रवक्ता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह सफल रहा। हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत पर हमला करना वैसा नहीं है जैसा वे पुराने दिनों में सोचते थे।
‘पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर होगी बात, तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं’, MEA ने दोहराते हुए कहा- ‘सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा…’
‘देशवासी कश्मीर आयें, यह आपका है…’
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, लेकिन इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि अब आतंकियों को समझ आ गया होगा कि नया भारत जवाब देना जानता है। तिरंगा यात्रा के दौरान पहलगाम लोकल पोनीवाला एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद वानी ने कहा कि यह रैली उन राक्षसों को जवाब है जिन्होंने यहां कायरतापूर्ण हमला किया। कश्मीर भारत का हिस्सा है। हम इस रैली के माध्यम से पर्यटकों को आमंत्रित करना चाहते हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि वे यहां आएं, कश्मीर आपका है। हम आपको कभी कुछ नहीं होने देंगे।
भारत में घुसने की फिराक में 37 आतंकी : SSB ने तैनात किए 1500+ जवान, पुलिस बोली- ’24 घंटे चल रही पेट्रोलिंग’
डाली झील से लाल चौक तक तिरंगा संदेश
बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को श्रीनगर में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया। शेरी कश्मीर पार्क से लाल चौक तक निकली ‘तिरंगा रैली’ का नेतृत्व भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरखशां अंद्राबी ने किया।
इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा भी शामिल हुए। दरख्शां अंद्राबी ने इस मौके पर कहा कि यह रैली भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में है जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसे कर दिखाया और यही नया भारत है। दरखशां अंद्राबी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि हर भारतीय नागरिक को भारतीय सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है।
ऑपरेशन सिंदूर : भारत का पक्ष रखने UAE पहुंचा भारत का डेलिगेशन, अबु धाबी ने कहा- ‘आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ, साथ मिलकर काम करने के लिए संकल्पित’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक