AC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें?

कुछ लोग एसी के साथ पंखा चलाकर रखते हैं तो वहीं कुछ लोग पंखा चलाना इग्नोर करते हैं

लेकिन रूम में बढ़िया कूलिंग के लिए आखिर क्या करना चाहिए? चलिए जानते हैं...

अगर आप रूम में बेहतर एयर सर्कुलेशन चाहते हैं तो एसी के साथ पंखा चलाना सही है.

दूसरा फायदा ये है कि एसी के साथ पंखा चलाने से रूम में कंफर्टेबल टेंपरेचर मैंटेन रहता है.

एसी के साथ पंखा चलाने का तीसरा फायदा ये है कि पंखा चलाने की वजह से ह्यूमिडिटी को कम करने में मदद मिलती है.

एसी चलाने से रूम में कूलिंग तो होती है लेकिन पंखा चलाने से सबसे बड़ा फायदा ये है कि पंखे की वजह से कूलिंग रूम के कोने-कोने तक फैल जाती है

Top 10 Films Of 2025: ‘छावा’ से लेकर ‘रेड 2’ तक, इस साल इन फिल्मों ने उड़ाया गर्दा