Satyapal Malik News: जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) से जुड़े 2200 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस खबर के सामने आते ही एक और खबर निकल कर आई है जोकि मलिक ने खुद जारी की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उनकी राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती तस्वीर भी साथ है। सत्यपाल मलिक ने लिखा मेरी तबीयत खराब है। मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं। उन्होंने लिखा कि वह बहुत कमजोर हैं, किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं और लगातार डायलिसिस चल रही है।

‘कश्मीर आपका है, यहां आएं..हम आपको कुछ नहीं होने देंगे’ : डल झील पर निकाली गई तिरंगा शिकारा रैली, पाकिस्तान को दिया गया भारत की एकजुटता का संदेश

क्या है 2200 करोड़ रुपए का किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट घोटाला ?

CBI ने किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर फरवरी 2024 में सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब चार्जशीट में मलिक समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बन रहे प्रोजेक्ट में ठेका प्रक्रिया में घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नियमों को नजरअंदाज कर एक खास कंपनी को सीधे ठेका दे दिया गया, जिससे परियोजना में पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठे हैं। यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय विकास के लिहाज़ से बेहद अहम माना जाता है।

‘पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर होगी बात, तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं’, MEA ने दोहराते हुए कहा- ‘सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा…’

CBI ने इधर दाखिल की चार्जशीट, उधर अस्पताल से आई तस्वीर

गौरतलब है कि, गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट घोटाले में मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

CBI की चार्जशीट दाखिल होने के कुछ ही घंटों बाद सत्यपाल मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। और शाम होते होते उन्होंने अपनी अस्पताल से तस्वीर जारी कर सोशल मीडिया पर लिखा कि, वह संक्रमण के चलते भर्ती हैं और हालत लगातार बिगड़ रही है। उनकी पोस्ट के साथ सामने आई फोटो में वे अस्पताल के बेड पर कमजोर हालत में दिख रहे हैं।

भारत में घुसने की फिराक में 37 आतंकी : SSB ने तैनात किए 1500+ जवान, पुलिस बोली- ’24 घंटे चल रही पेट्रोलिंग’

मालिक के घर CBI ने मारा था छापा

बता दें कि, मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। मलिक ने दावा किया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित एक फाइल सहित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले में पिछले साल उनके आवास पर छापेमारी भी हुई थी। तब मलिक ने उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया था। मलिक ने कहा था कि जिन लोगों के बारे में उन्होंने शिकायत की थी और जो भ्रष्टाचार में शामिल थे, उनकी जांच करने के बजाय सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा।

चार्जशीट में CBI मालिक पर लगाया मिलीभगत का आरोप

CBI ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि ठेका प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं की गईं थी। CVPPPL द्वारा पहले तय किया गया था कि टेंडर रिवर्स ऑक्शन और ई-टेंडरिंग के जरिए फिर से किया जाएगा, लेकिन नियमों की अव्हेलना करते हुए एक कंपनी को सीधे ठेका दे दिया गया। CBI ने मलिक समेत 6 अन्य पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

‘वे बेहद कट्टर इंसान…’ पाकिस्तान के सनकी सेना प्रमुख असीम मुनीर पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस.जयशंकर, पहलगाम हमले से बताया संबंध

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m