पंजाब में बढ़ती गर्मी को लेकर नई चेतावनी जारी हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 29 मई से 2 जून के बीच 5 दिनों में दिन का तापमान में बहुत अधिक बढ़ सकता है। यह तापमान 45 से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा, जिससे लोगों को कई तरह की तकलीफ हो सकती है। वही अगर बीते दिन की बात करें तो अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण लोगों को कुछ राहत मिली थी।
आने वाले दिनों को लेकर पंजाब सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। साथ ही सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति सूर्य के सीधे संपर्क में आने से परहेज करें। तापमान बढ़ने के कारण लोगों को बुखार, लू लगने, बीपी, डिहाइड्रेशन जैसी समस्या हो सकती है।
इन जगहों के लिए अलर्ट
23 मई को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिलों में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जिलों कपूरथला, जालंधर, मोगा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।
- जबलपुर की कटारिया फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त: ऑफिस और गोदाम सील, छिंदवाड़ा-बैतूल में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद लिया एक्शन
- सीट शेयरिंग के बाद खुलकर सामने आई मांझी की नाराजगी, कुशवाहा भी दिखे परेशान, भावुक पोस्ट लिख कर मांगी माफी, बीजेपी बोली, हो गया समाधान
- लैंड फॉर जॉब मामले में भड़की राजद, बोली सरकारी एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर रही सरकार, 14 नवंबर को जनता देगी इनके कारनामों का जवाब
- एशियाई बाजार में हाहाकार: चीन-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई घबराहट, लेकिन यहां दिखा उम्मीद का दीया
- कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : नशे से अपराधों को मिलता है बढ़ावा, नशाखोरी के खिलाफ चलाएं मुहिम… CM साय ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश