धमतरी. जिले के रुद्री थाना क्षेत्र में शराबी पिता अपनी दो बच्चियों को रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया. मंदिर के पुजारी ने 6 साल और 3 साल की बच्ची को रोते हुए देखा तो उसने रुद्री पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों को बरामद कर महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी. बच्चियाें को कांकेर सखी सेंटर ले जाया गया. वहीं शराबी पिता को बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
रुद्री थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल ने बताया, बच्चियां रुद्री की रहने वाली है. उनके पिता रोजी का काम करते हैं, जो शराब पीने का आदि है. पिता के अलावा बच्चों का देखभाल करने के लिए घर पर कोई नहीं है. शराबी युवक की पत्नी ने किसी और से विवाह कर घर छोड़ दिया है. बच्चियों की देखभाल शराबी पिता ही करता आ रहा है.

फिलहाल कांकेर के सखी सेंटर में शराबी पिता को बुलाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि दोनों बच्चियां बिल्कुल सुरक्षित है. अगर मंदिर के पुजारी ने उन्हें नहीं देखा होता तो इन बच्चियों के साथ कुछ बड़ा हादसा हो सकता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें