Bihar News: इन दिनों बिहार के कोने-कोने में बारिश हो रही है, जहां बारिश नहीं हो रही है. वहां उमस से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. हालांकि तेज धूप वाली गर्मी और लू से तो फिलहाल लोगों को राहत मिल ही गई है. अभी कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा. इस महीने के आखिरी में बारिश पर ब्रेक लगेगी. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी, लेकिन तब तक लोग भीषण बारिश का आनंद ले सकते हैं.

वर्षा होने की संभावना 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में वर्षा होने की संभावना है, लेकिन 24 जिलों में विशेष रूप से चेतावनी जारी की गई है. इन 24 जिलों में से दक्षिण पश्चिम बिहार के 06 जिलों में शुक्रवार को अत्यधिक बारिश और गरज चमक देखने को मिलेगी. वहीं, आंधी की रफ्तार भी 60 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट जारी 

बिहार में 23 मई को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में आंधी तूफान के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है, ऐसे में लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है.

येलो अलर्ट जारी 

इसके अलावा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में भी आंधी के साथ गरज चमक और मूसलधार वर्षा होने की संभावना है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में कोई खास चेतावनी तो नहीं है, लेकिन मौसम बारिश वाला बना रहेगा, जहां बारिश नहीं होगी. वहां उमस भरी गर्मी लोगों को देखने को मिलेगी. इस दौरान पूरे बिहार में दिन का अधिकतम तापमान 34°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…