अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में एक बार फिर भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी चल रही है. आगामी 3 जून से शुरू होने वाले समारोह में राम दरबार सहित अन्य नव निर्मित देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस बार आयोजन का केंद्र राम दरबार की प्रतिष्ठा होगा, जिसमें भगवान राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां प्रमुख हैं. राम मंदिर परिसर में नव निर्मित अन्य मंदिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी अवसर पर की जाएगी. इसी कड़ी में आज 23 मई को राम दरबार की मूर्तियां प्रथम तल में बने मंदिर में स्थापित की जाएगी. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 3 जून को होगी.

ये मूर्तियां जयपुर से मंगवाए गए विशेष सफेद संगमरमर से बनाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक 3 जून से राम मंदिर के राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होगी. 3 से 5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव होगा. उससे पहले 30 मई से पहले शेषावतार मंदिर में भी लक्ष्मण जी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 23 May: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
राम दरबार में श्रद्धालुओं के दर्शन की तिथि ट्रस्ट तय करेगा. पास के जरिए एक दिन में 750 श्रद्धालु राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का दर्शन कर सकेंगे. प्रति घंटे 50 पास जारी किए जाएंगे पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पास जारी होगा.
आज पहुंचेंगे नृपेंद्र मिश्र
भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र आज अयोध्या पहुंचेंगे. वे संबंधित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे. भक्ति और संस्कृति से सराबोर यह आयोजन एक बार फिर अयोध्या को दिव्यता और आस्था के रंग में रंग देगा.
इसे भी पढ़ें : बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई पुनर्विचार याचिका, जानिए आखिर क्या चाहते हैं मंदिर के सेवायत
अंतिम चरण में निर्माण कार्य
बता दें कि 22 जनवरी 2023 में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. हालांकि उस समय मंदिर निर्माणधीन था. मंदिर का निर्माण अब पूर्णता की ओर है. काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण भी कर लिया गया है. साथ ही वैशाख शुक्ल द्वितीया (29 अप्रैल) को शिखर पर ध्वज दण्ड भी स्थापित किया जा चुका है. ध्वज दण्ड की लम्बाई 42 फुट है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें