राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी है। जिसके चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल में कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 35 से ज्यादा जिलों में बारिश जबकि 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
यहां बरसेंगे बादल, आंधी भी चलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भोपाल, इंदौर समेत 35 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में आंधी और बारिश की संभावना है। झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है।
ये भी पढ़ें: बारिश से Swimming Pool बना जिला अस्पताल: ऑपरेशन थियेटर-प्रसव वार्ड समेत हर जगह भरा पानी, मरीज व परिजन बेहाल
इन जिलों में लू का अलर्ट
प्रदेश के 8 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है।
भोपाल में तेज आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल
राजधानी भोपाल में गुरुवार देर शाम आंधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को कुछ देर के लिए मुसीबत में डाल दिया। तेज आंधी और बारिश के कारण अस्पतालों में लाइट गुल हुई। जिससे मरीज परेशान हुए। हमीदिया से लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज में 15 मिनट तक अंधकार की स्थिति रही। गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में भी 15 मिनट तक अंधकार पास रह रहा। इससे यहां चिकित्सा छात्र-छात्राओं को दिक्कतें उठानी पड़ी।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव आज इन कार्यक्रम में होंगे शामिल, नई दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री, समग्र पोर्टल 26 मई तक रहेगा बंद, भोपाल के 50 इलाकों में बिजली रहेगी गुल
लाइट गुल होने के बाद भी जनरेटर बंद
शासकीय जेपी अस्पताल में भी लाइट गुल हुई। स्थिति यह रही। 10 मिनट बाद यहां जनरेटर से उजाला देखने को मिला। जहांगीराबाद स्थित पलमोनरी मेडिसिन सेंटर में भी यही स्थिति रही। यहां पर भी लाइट गुल होने के बाद समय पर जनरेटर चालू नहीं किया गया। जबकि यहां एक हिस्से में जनरेटर को रखवाया गया है। बैरागढ़ सिविल अस्पताल में भी आधा घंटा तक मरीजों के अंधकार में परेशान होने की खबर आई।
शिवपुरी सबसे गर्म, इन जगहों पर गिरा तापमान
गुरुवार को शिवपुरी, गुना और खजुराहो में तापमान अधिक रहा। सबसे गर्म शिवपुरी में 41.2 डिग्री, गुना में 41 डिग्री और खजुराहो में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा और रीवा में 34 डिग्री से कम दर्ज किया गया। गुरुवार को दिन के पारे में कुछ जगहों पर गिरावट देखने को मिली। सिवनी और सतना में 8.1 डिग्री, मलाजखंड में 6.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 7.9 डिग्री, मंडला में 5 डिग्री, रीवा में 7.6 डिग्री, ग्वालियर में 5.1 डिग्री और शिवपुरी में 3 डिग्री तक लुढ़क गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें