अजय नीमा, उज्जैन। शहर के महाकाल मार्ग स्थित बेगम बाग क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। नगर निगम की टीम विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले तीन मकानों को जमींदोज करने पहुंची, जिसके विरोध में सैकड़ों स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए।स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
वर्षों से नहीं भरी गई थी लीज
प्रशासन का कहना है कि जिन मकानों को गिराया गया है, वे विकास प्राधिकरण की संपत्ति हैं, जिनकी लीज कई वर्षों से नहीं भरी गई थी। इसके बावजूद रहवासी कब्जा जमाए बैठे थे।
23 मई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
33 और मकानों को भेजा गया नोटिस
प्रशासन ने बताया कि बेगम बाग क्षेत्र में ऐसे कुल 33 मकान चिन्हित किए गए हैं, जिनकी लीज अपडेट नहीं की गई है। इन सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, और यदि निर्धारित समय पर लीज नहीं भरी जाती, तो उनके खिलाफ भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें