राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया।
खजूरी थाना क्षेत्र के भैंसाखेड़ी के पास की घटना
दरअसल हादसा भोपाल हाइवे पर भैंसाखेड़ी के पास खजूरी थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार एक क्रेटा कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 4 में से 3 लोगों की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चौथा गंभीर रूप से घायल और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक व्यक्ति का शव कार में फंस गया था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं दो लोग हादसे के बाद सड़क पर फेंका गए थे। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एंबुलेंस चालक की असंवेदनशीलता
इस दौरान एंबुलेंस चालक की असंवेदनशीलता भी सामने आई है। एंबुलेंस चालक घायलों और मृतकों के अस्पताल ले जाने में देरी कर दी। मौके पर पहुंचकर भी बहुत देर तक खड़ा रहा। लोगों के आग्रह के बाद अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में एंबुलेंस चालक बहुत देर तक मूक दर्शक बना और शवों को ले जाने से इंकार करता दिख रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें