Soldier Celebration Video : रवि साहू, नारायणपुर. वीर जवानों के हौसलों को सलाम… अबूझमाड़ के जंगल में बसवाराजू सहित 27 नक्सलियों के मारे जाने के बाद जिला मुख्यालय में जश्न का माहौल है. जवान इस कामयाबी का भरपूर जश्न मना रहे हैं. ग्राउंड जीरो से लेकर सुरक्षाकैंपों तक जवानों के जश्न मनाते कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कामयाबी के जश्न में जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी अब शामिल हो गए हैं. ऑपरेशन को अंजाम देने वाले डीआरजी के योद्धाओं की आरती उतारी जा रही है. उनपर फूल बरसाए जा रहे हैं. अबीर और गुलाल लगाए जा रहे हैं. और जवान जीत की ख़ुशी में झूम रहे, नाच रहे हैं, गा रहे हैं.


और ऐसा होना भी चाहिए, जश्न मनना भी चाहिए, सफलता की चर्चा होनी भी चाहिए, दीवाली भी मनाई जानी चाहिए और होली क्योंकि नारायणपुर में जो ऐतिहासिक सफलता नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिली है. वास्तव में वह किसी राष्ट्रीय पर्व और गौरव से कम नहीं है. बसवराजु जैसे नक्सल संगठन के टॉप लीडर जो कि पोलित ब्यूरो के महसचिव थे और जिन तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुकिन था उसे डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया. यही नहीं बसवराजु के सुरक्षा में तैनात रहने वाले और झीरम जैसे कई बड़े हमले को अंजाम देने वाले 27 नक्सली भी इस ऑपरेशन में मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों पर कुल 12 करोड़ का इनाम था.
बहरहाल आप वीडियो देखिये, वीडियो को देखते हुए जवानों के इस जश्न में आप भी शामिल होइए, आप भी अपने यार दोस्त और रिश्तेदारों को इस ऑपरेशन की सफलता और बधाई दीजिये और दुआ कीजिये की छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने में हमारे जवान सफल होते रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें