एक्टर सलमान खान (Salman Khan) आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में पिछले 3 दिनों में उनके घर पर 2 लोगों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ है. एक्टर के घर में घुसने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसके बाद से सवाल ये उठ रहा है कि आखिर बॉलीवुड में बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है.

बॉलीवुड में फिर से निकला छत्तीसगढ़ कनेक्शन
दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) से पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ भी छत्तीसगढ़ से धमकी भरा फोन या उनके घर में घुसने जैसे खबरें आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही शाहरुख खान को फोन करके उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. ये फोन एक्टर को फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड नंबर से आया था. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
क्या है घर में घुसपैठ का पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, 20 मई की सुबह 09:45 बजे छत्तीसगढ़ के रहने वाले जीतेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया था. जिसके बाद जीतेंद्र फिर से उसी शाम में करीब 7:15 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार में छुपकर गेट के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद वहां मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, बीती रात ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी. अब पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है और दोनों मामलों की जांच कर रही है.
सलमान खान की सिक्योरिटी में कब-कब हुई चूक
- 4 जनवरी 2024: सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में दो लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी.
- 14 अप्रैल 2024: सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी.
- जून 2024: सलमान की हत्या के इरादे से 2 लोग महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया फिर पनवेल फार्महाउस पहुंचे थे. दोनों को जमानत मिल चुकी है.
- 3 दिसंबर 2024: सलमान दादर में फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक अज्ञात शख्स बिना इजाजत सेट पर घुस आया. जब कू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सलमान को 24 घंटे 11 जवान साथ मिली है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
बता दें कि साल 2023 में सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद से महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. हर समय 11 जवान के साथ एक या दो कमांडो और 2 PSO भी उनके साथ रहते हैं. एक्टर की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है. 14 अप्रैल 2024 को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद एक्टर ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी को भी बुलेटप्रूफ करवा दिया था.
अप्रैल महीने में मिली थी कार बम से उड़ाने की धमकी
फायरिंग वाली घटना के ठीक एक साल बाद 14 अप्रैल 2025 को सलमान खान (Salman Khan) को फिर एक बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप मैसेज कर सलमान की कार को बम से उड़ाने की बात कही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक