Top 10 Films Of 2025: 'छावा' से लेकर 'रेड 2' तक, इस साल इन फिल्मों ने उड़ाया गर्दा
– छावा लिस्ट में नंबर 1 पर है इसने भारत में 615 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
– नंबर 2 पर अजय देवगन की रेड 2 है इसने 22 दिनों में 159.52 करोड़ की कमाई की है.
– स्काई फोर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इसने भारत में 134.93 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
– चौथी पोजीशन पर सिकंदर है इसका भारत में नेट कलेक्शन 129.95 करोड़ रुपये रहा.
केसरी चैप्टर 2 पांचवें नंबर पर है अक्षय कुमार की इस फिल्म ने भारत में कमाई 92.89 करोड़ है.
– सनी देओल स्टारर जाट छठे नंबर पर है इसने अब तक 90.33 करोड़ का कारोबार किया है.
– द डिप्लोमैट सातवीं पोजिशन पर है इसका भारत में नेट कलेक्शन 40.73 करोड़ रुपये है.
– गेम चेंजर (हिंदी) 8वें नंबर पर है इसकी भारत में नेट कमाई 37.47 करोड़ रुपये है.
सनम तेरी कसम री रिलीज 9वीं पोजीशन पर है इसने भारत में 35.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
– देवा लिस्ट में 10वें नंबर पर है इसने 33.97 करोड़ का कारोबार किया.