आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 मई को सेंसेक्स करीब 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 81,829 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 250 से ज्यादा अंकों का उछाल है. यह 24 हजार 800 से उपर के लेवल पर है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी है, जबकि 1 में गिरावट है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस और जोमैटो के शेयरों में 3% की तेजी है. सन फार्मा में 3% की गिरावट है. आईटीसी, एचसीएल टेक समेत 8 शेयरों में 1% की तेजी है.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में तेजी है और 2 में गिरावट है. एनएसई का आईटी इंडेक्स 1.91%, एफएमसीजी में 1.30% और रियल्टी में 0.64% की तेजी है. फार्मा और हेल्थकेयर में 1% की गिरावट है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
वैश्विक बाजारों का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज जापान का निक्केई इंडेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 37,300 के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 6 अंक चढ़कर 2,600 पर पहुंच गया है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 150 अंक की मजबूती के साथ 23,700 पर कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3,383 पर मामूली बढ़त के साथ टिका हुआ है.
- अमेरिकी बाजारों में बीते दिन मिश्रित कारोबार देखने को मिला.
- डाउ जोंस 41,859 पर फ्लैट बंद हुआ.
- नैस्डैक कंपोजिट 53 अंकों की बढ़त के साथ 18,926 पर बंद हुआ.
- वहीं, S&P 500 5,843 पर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
विदेशी निवेशक बिकवाल, घरेलू निवेशकों ने दिखाई रुचि
22 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 5,045.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,715 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. मई महीने में अब तक FIIs ने 10,397.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की है जबकि DIIs की ओर से 34,197.78 करोड़ रुपए की जोरदार खरीदारी की गई है. अगर अप्रैल की बात करें, तो उस महीने FIIs की कुल नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही, जबकि घरेलू निवेशकों ने 28,228.45 करोड़ रुपए का निवेश किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक