अगर आप हवाई यात्रा करने वालों में शामिल हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) अपने उन विमानों को एक बार फिर उड़ान के लिए तैयार कर रही है, जो बीते कुछ महीनों से तकनीकी कारणों से ज़मीन पर खड़े थे. इस कदम से कंपनी के बेड़े में करीब 80 विमान फिर से शामिल हो जाएंगे — जो कि हर साल जुड़ने वाले औसतन 40 विमानों से दोगुना हैं.

अधिक विमान, सस्ता सफर?

एविएशन सेक्टर के जानकार मानते हैं कि जैसे ही इंडिगो (IndiGo) के अधिक विमान फिर से उड़ान भरने लगेंगे, तो उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, जिससे हवाई किराए में थोड़ी राहत मिल सकती है. अभी तक डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने की वजह से किराए काफी ऊंचे चल रहे थे. हालांकि कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि किराए में भारी गिरावट की उम्मीद फिलहाल नहीं की जा सकती, क्योंकि कई विमान अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भी तैनात किए जाएंगे.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

क्यों हुए थे विमान ग्राउंडेड?

इंडिगो (IndiGo) के ये विमान दिसंबर 2023 से ग्राउंडेड थे, और वजह थी उनके इंजन में तकनीकी खराबी. अमेरिकी कंपनी RTX (जो Pratt & Whitney इंजन बनाती है) ने अपनी जांच में पाया कि इंजन में इस्तेमाल होने वाला पाउडर मेटल दूषित था, जिससे इंजन के पुर्जों के टूटने का खतरा था. यही कारण रहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन विमानों को अस्थायी रूप से सेवा से हटा लिया गया था.

कंपनी के CFO गौरव नेगी के अनुसार, अब यह संख्या घटकर करीब 40 विमान रह गई है. उन्होंने मार्च तिमाही की अर्निंग कॉल में बताया कि इंजन सप्लाई चेन में सुधार आया है और अब इंजन ज्यादा समय तक रिपेयर की ज़रूरत के बिना काम कर पा रहे हैं.

इस साल के अंत तक फिर उड़ेंगे सारे विमान?

कंपनी को उम्मीद है कि साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में इन ग्राउंडेड विमानों को पूरी तरह से सेवा में वापस लाया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार, इन 40 में से 30 विमान दोबारा उड़ान भरेंगे, जबकि 10 विमान लीज अवधि पूरी होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे. एक सूत्र के मुताबिक, “नए और पुराने विमानों के संयुक्त संचालन से इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट क्षमता में बड़ा इजाफा होगा.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

नए विमानों का आगमन भी जारी

2025 में अब तक 14 नए विमान इंडिगो (IndiGo) के बेड़े में शामिल हो चुके हैं, जबकि 11 पुराने विमान वापस कर दिए गए हैं. एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक, “जैसे-जैसे पुराने विमान लौटेंगे और नए विमान जुड़ते रहेंगे, इंडिगो की सर्विस में सुधार और किराए में स्थिरता आना तय है.” हालांकि अभी कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने ग्राउंडेड विमान दोबारा उड़ान भरेंगे.

इंडिगो की ग्रोथ प्लानिंग

इंडिगो (IndiGo) के CFO गौरव नेगी ने यह भी बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है – जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक है. वहीं FY26 की पहली तिमाही में, कंपनी को 13% से 17% के बीच की वृद्धि की संभावना है, जब तुलना पिछले वर्ष की इसी अवधि से की जाती है.