Kuja Ketu Conjunction: मंगल का गोचर सिंह राशि में 7 जून 2025 को होने जा रहा है, जहां पहले से ही रहस्यमयी ग्रह केतु विराजमान हैं. इस प्रकार सिंह राशि में मंगल और केतु की युति से कुज-केतु योग का निर्माण होगा. वैदिक ज्योतिष में इस योग को अत्यंत प्रभावशाली माना गया है, जो कुछ राशियों के लिए भाग्योदय और आकस्मिक धनलाभ के द्वार खोल सकता है.

सिंह, वृश्चिक, मकर, और मीन राशि के जातकों को इस योग का विशेष फल मिल सकता है. 

1. सिंह राशि

आपकी ही राशि में यह योग बन रहा है, इसलिए प्रभाव सबसे अधिक रहेगा. साहस, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता बढ़ेगी. कुछ बड़े और साहसिक फैसले जीवन में नई दिशा दे सकते हैं. हालांकि क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा.

2. वृश्चिक राशि

मंगल आपके स्वामी ग्रह हैं और केतु पंचम भाव में प्रभाव डालेंगे. यह योग आपको अचानक धनलाभ, शेयर बाजार या सट्टे जैसे क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है. संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना भी मिल सकती है.

3. मकर राशि

आपके पराक्रम और भाग्य के भाव पर यह योग असर डालेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति, प्रमोशन या कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अचानक कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.

4. मीन राशि

यह योग आपके भाग्य और धर्म भाव को सक्रिय करेगा. विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा के योग बन सकते हैं. आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह समय जागरूकता और प्रगति का रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा.