अमृतसर. तरनतारन के गांव छोटा झबाल में बीते दिनों गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना सामने आई थी। इस बेअदबी कांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने दो अमृतधारी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान राजवीर कौर और सूरजीत कौर के रूप में हुई है। ये दोनों आपस में सास-बहू का रिश्ता रखती हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ झबाल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद गांव वालों में काफी रोष देखने को मिला। गांव वालों से मिली जानकारी के बाद एसपी (इन्वेस्टिगेशन) अजय राज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों को बड़े सम्मान के साथ सिरोपा साहिब में समेटकर रखा। इसके बाद गांव वालों के कहने पर कार्रवाई शुरू की गई।
तरनतारन के नानकसर में भी हुई थी बेअदबी
तरनतारन के नानकसर से भी बेअदबी का मामला सामने आया था। वहां गुरुद्वारा साहिब की साझी दीवार के अंदर से गुरु ग्रंथ साहिब के जले हुए अंग मिले थे। विभिन्न संगठनों के नेताओं और स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ऐसा घृणित कार्य अत्यंत निंदनीय है और उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

जानें, क्या होती है बेअदबी ?
सिख धर्म में बेअदबी का अर्थ है किसी धार्मिक वस्तु या ग्रंथ का अपमान करना, उसमें छेड़छाड़ करना या उसके खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलना। सिख धर्म में गुरु ग्रंथ साहिब, निशान साहिब, दस्तार और तलवार का विशेष महत्व है। इनका अपमान करना बेअदबी माना जाता है। सिख समुदाय इस मामले में बहुत संवेदनशील है।
- Today’s Top News : इलाज के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, डोली उठने से पहले उठी दुल्हन की अर्थी, अजीत जोगी की प्रतिमा पर विवाद, 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बोरे बासी पर सियासत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP में सांपों के नाम पर घोटाला: 279 जिंदा लोगों को ‘स्नैक’ से कटवाकर फाइलों में मारा, इतने करोड़ के गबन का हुआ खुलासा
- टीनशेड लगाते समय बड़ा हादसा : पाइप में उतरा करंट, सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत
- ‘ऐसे गद्दार को मिलनी चाहिए कड़ी सजा’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भड़के दिलीप जायसवाल, कहा- इसने देश के साथ जो किया है…
- MP में आर्थिक गड़बड़ियों की रोकथाम और पहचान के लिए सरकार की कवायद, सभी विभागों को बैंक खातों में जमा राशि बताने के आदेश