Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में तकरीबन 5 महीने का वक्त बचा है और सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दल बिहार चुनाव के लिए अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार को रफ्तार देने जुटे हुए हैं. एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के घटक दल मैदान में उतर आए हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शीट शेयरिंग और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान आया है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “अगर मैं किसी भी संख्या का ज़िक्र पहले सार्वजनिक मंच पर करूं और बाद में गठबंधन के भीतर चर्चा करूं, तो इससे मैं गठबंधन की मर्यादा को तोड़ूंगा. ये तमाम विषय गठबंधन के भीतर सुलझाए जाने ज़रूरी हैं. इसके बाद सभी दल (पाँच दल) एक साथ प्रेस वार्ता करके न केवल सीटों की संख्या की जानकारी देंगे, बल्कि सीटों के चयन पर भी जानकारी साझा करेंगे.”

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान का बड़ा बयान: कहा- मैं बिहार आना चाहता हूं और जल्द ही बिहार आऊंगा

मैं बिहार आना चाहता हूं

गौरतलब है कि बीते रोज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिया था. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं बिहार आना चाहता हूं और जल्द ही बिहार आऊंगा. आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री का स्नेह मुझे मिला है. जिस संकल्प को लेकर मैं चला हूं, उसे जल्द ही पूरा करूंगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: राहुल गांधी को पाकिस्तानी जासूस का साथी बताकर फर्जी तस्वीर शेयर करने पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक पर बक्सर कोर्ट में केस