देहरादून. प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. मुर्गी फार्मों की निगरानी बढ़ा दी गई है. पशु चिकित्सालयों और डिस्पेंसरी के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं. पशु चिकित्सकों को संदेह होने पर ब्लड सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. हर फार्म में 3 से 5 हजार मुर्गियों का पालन होता है. बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर राज्य के पड़ोसी जिले हैं. लिहाजा, यहां से मुर्गियों का व्यापार राजधानी समेत अन्य स्थानों को होने की संभावना रहती है.
जानकारी के मुताबिक दून में 30 बड़े पशु चिकित्सालय और करीब 50 छोटी डिस्पेंसरी को एडवाइजरी जारी की गई है. पशु चिकित्सकों से कहा गया है कि संदेह होने पर ब्लड सैंपलिंग करें और ऋषिकेश प्रयोगशाला भेजें. बता दें कि डोईवाला, रायपुर, सहसपुर और विकासनगर में बड़े पैमाने पर मुर्गी फार्म संचालित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘यह मात्र एक सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि…’, CM धामी ने नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देकर क्यों कही ये बात
हालांकि दून में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है. विभाग की ओर से डॉक्टरों को संदेह होने पर सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं. मुर्गी फार्म और गो आश्रय स्थलों पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और सफाई रखने के लिए कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें