कुंदन कुमार/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय बिहार दौरा होगा. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 29 मई को सीधे पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. यह दो फायदा हो रहा है. पटना एयरपोर्ट विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बन रहा है. दूसरा बिहटा में बहुत बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. यह दो चीजों का फायदा सबको नजर आएगा.
‘बिहार को देंगे सौगात’
आगे उन्होंने कहा कि उसके बाद दूसरे दिन 30 मई को उनका कार्यक्रम बिक्रमगंज में है और बिक्रमगंज में करीब 50 हजार करोड़ का बिहार को सौगात देंगे. 29 हजार करोड़ का एक पावर प्रोजेक्ट का शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए विकसित बिहार का सपना पूरा करता है.
‘राजनीति संभावनाओं का खेल होता है’
वहीं, उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को लेकर चर्चाएं आम है. बीजेपी और दिलीप जायसवाल के द्वारा लगातार आरोप प्रत्यारोप किया जा रहे हैं. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल होता है. आगे आगे देखिए होता है क्या?. लालू प्रसाद यादव लगातार एक्टिव है और नेताओं से मिल रहे हैं. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले ही बहुत एक्टिव थे. जेल जाने से पहले जब चारा मामले में जेल गए, उससे पहले भी लालू जी बहुत एक्टिव थे और एक्टिव होकर उन्होंने पूरे बिहार को बिहारी कहलाना अपमानजनक बात हो गया था.
‘बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है’
दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनके राज्य और उन्होंने जिस तरह से बिहार को जो चरवाहा विद्यालय की तरफ ले गए, तो अच्छा है कि वह एक्टिव हो रहे है. कम से कम बिहार का बुरा नहीं करें, जो अभी तक उन्होंने किया है. प्रधानमंत्री बीजेपी पार्टी कार्यालय में भी आएंगे, क्योंकि बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसलिए प्रधानमंत्री यहां के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें