IPL 2025: मिचेल मार्श ने इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर आईपीएल इतिहास में 17 साल बाद एक बड़ा कमाल हुआ है.

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. ये लीग 17 साल पुराना है. इस बार 18वां सीजन चल रहा है. इतने सालों में कई खिलाड़ी आए और गए. कुछ याद रह गए. कुछ भुला दिए गए. जब पहला सीजन हुआ था तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी शॉन मार्श ने शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं. अब ये खिलाड़ी संन्यास ले चुका है, लेकिन एक बार फिर शॉन मार्श अचानक चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनका छोटा भाई है, जिसने आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं. छोटे भाई ने शतक ठोक हाहाकार मचाया और पूरे 17 साल बाद बड़े भाई जैसा कमाल करके दुनिया को चौंका दिया.
जी हां हम बात कर रहे हैं मिचेल मार्श की, जो इस सीजन लखनऊ टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने 22 मई की रात हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. अब इन दोनों भाइयों का नाम आईपीएल इतिहास में अहम हो गया है. आइए जानते हैं कैसे…
आईपीएल में रचा गया इतिहास
मिचेल और शॉन मार्श IPL इतिहास में शतक लगाने वाले भाइयों की पहली जोड़ी बन गई है. मार्श ने लखनऊ के लिए 64 गेंदों पर 117 रन बनाए, जबकि शॉन ने 2008 में राजस्थान के खिलाफ 69 गेंदों पर 115 रन कूटे थे. मार्श ने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका. वे इस सीजन शतक लगाने वाले ओवरऑल 7वें और पहले ही विदेशी खिलाड़ी बने हैं.
मैच का हाल
आईपीएल 2025 का 64वां मैच लखनऊ और गुजरात के बीच हुआ, जिसमें एलएसजी ने 33 रनों से जीत हासिल की. इस टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 235 रन किए थे. फिर जीटी को 202 रनों पर रोक दिया. मुकाबले में मिचेल मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इन दोनों खिलाड़ियों ने 52 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी की. मार्श ने एडेन मार्करम के साथ भी मिलकर 91 रनों की साझेदारी की थी. मार्श ने 64 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के ठोके.
लखनऊ के लिए नंबर 1 बैटर बने मिचेल मार्श
आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वो इस सीजन लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 12 मैचों में 560 रन बनाने वाले मार्श इस बार बॉलिंग नहीं कर रहे. बैटिंग में उनका औसत 46.66 का है. वो 1 शतक के अलावा 5 फिफ्टी ठोक चुके हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है. मार्श ने इस सीजन 32 छक्के भी लगाए हैं, जो बताता है कि वो लखनऊ के लिए सबसे बढ़िया बैटर साबित हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक