उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सुहागपुर की रुचिका मर्डर केस में उसके बॉयफ्रेंड शिवम सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया है. दरअसल, लंबे अफेयर के बाद शिवम उससे शादी करना चाहता था. मगर रुचिका की एक ही शर्त थी, जब तक शिवम को सरकारी नौकरी न मिल जाए वह शादी नहीं करेंगी?

रुचिका की मोहब्बत में वह शिवम ने UP पुलिस भर्ती के लिए प्रयास किया. मगर सफल न हो पाया. कई और जगह फॉर्म भरा मगर सफलता हाथ नहीं लगी. अब रुचिका की सगाई एक कारोबारी से तय हो गई. तनाव में चल रहे शिवम ने अंतिम बार मुलाक़ात का नाम देकर रुचिका को बुलाया.

इसे भी पढ़ें: ओ भाई…ये सब क्या हो रहा है? डॉक्टर ट्रांसजेंडर बनकर बनाता था अश्लील वीडियो, पत्नी बोली- मेरे पति दूसरे के साथ…

10 मई को शिवम ने रुचिका को फोन कर आरएसएम कॉलेज बुलाया और उसे वहां से अपने घर ले गया. जब शिवम ने उससे शादी की बात की, तो रुचिका ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज़ होकर शिवम ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर में कई घंटों तक छिपाकर रखा.

नहर में फेंका शव

शाम को मौसम खराब होते ही शिवम ने शव को बाइक पर ऐसे बैठाया जैसे वह जीवित हो. उसकी मां बाइक पर पीछे बैठी और शव को नहर में फेंक दिया. इस पूरी वारदात में शिवम के माता-पिता की सक्रिय भूमिका सामने आई है. अब शिवम, उसके पिता ऋषिपाल और मां सुमेश अरेस्ट है.

इसे भी पढ़ें: गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर घर लौट रहे थे 3 दोस्त, रास्ते में तीनों को निगल गई गई मौत