कुंदन कुमार/पटना: पटना के आईजीआईएमएस में लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आईजीआईएमएस कैम्पस के चहारदीवारी और ड्रेनेज कैच के लिए 16 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया. साथ ही जून के महीने में 500 बेड के नए भवन का उद्घाटन भी हो जाएगा. 

मरीजों के इलाज के लिए होगी उपलब्ध 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अभी 700 करोड़ की योजना का काम आईजीआईएमएस में चल रहा है और 300  करोड़ की लागत की योजना की भी शुरुआत होगी, जिसके अंतर्गत डेंटल भवन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग भी बनेगा. मंगल पांडे ने दावा किया कि जल्द ही आईजीआईएम एस में कुल 2700 बेड की सुविधा मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध होगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: कैमूर की बेटी ने गाना गाकर बढ़ाया जवानों का हौसला, पाकिस्तानी आतंकियों को भी किया सावधान