राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में एमपी बीजेपी ने एक बैठक की। जिसमें अहम मुद्दों पर बातचीत की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की व्यवस्थाओं में महिला नेतृत्व आगे होगा। महिलाएं ही पूरी व्यवस्था संभालेगी और पुरुष नेता स्पोर्ट करेंगे।
एमपी बीजेपी ने शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक बैठक बुलाई। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए। वीडी शर्मा ने बताया कि भोपाल में बड़ी बैठक हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। भारी उमंग, उत्साह, कार्यक्रम की भव्यता की तैयारी में जुट गए हैं। 2 लाख बहनें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन की व्यवस्थाओं में महिला नेतृत्व आगे होगा। पुरुष कार्यकर्ता पीछे रहेंगे। सरकार और संगठन तैयारियों में जुटा है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियां तेज: 3 हजार जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात, महिलाएं संभालेंगी आयोजन की कमान
सुरक्षा से लेकर मंच संचालन संभालेंगी महिलाएं
महिला अफसर सुरक्षा से लेकर मंच संचालन संभालेंगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी भी महिला पुलिस के पास होगी। पीएम की सुरक्षा में करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को सौंपी जाएगी। अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम प्रबंधन भी महिला अफसर देखेंगी। भोपाल के कार्यक्रम में राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की झलक देखने को मिलेंगी।
5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन प्रतिबंधित
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा प्लान बनना शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य उड़ानों वाली वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के निर्देशों के तहत होगी।
ये भी पढ़ें: ‘फॉरेन इन्वेस्टमेंट में MP 15वें नंबर पर क्यों ?’, नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर बड़ा आरोप, पीएम मोदी के भोपाल दौरे से पहले पूछे ये सवाल
31 मई को भोपाल में बड़ा कार्यक्रम
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जन्मजयंती पर 31 मई को महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम होना है। जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे। पीएम मोदी दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। वे इस दौरे पर भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें