ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) की कामयाबी और आतंकवाद पर पाकिस्तान(Pakistan) का चेहरा बेनकाब करने रूस की राजधानी मॉस्को(Moscow) पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ड्रोन अटैक की चपेट में आते आते बच गया। दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान गुरुवार को ड्रोन हमले के बाद मास्को हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था। जिसकी वजह से भारतीय सांसदों का यह विमान मॉस्को हवाई क्षेत्र में ही चक्कर लगाता रहा और कई घंटे बाद नीचे उतरा। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। इस विमान में डीएमके सांसद कनिमोझी सवार थी।
PM Modi Speech: राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी बोले- पूर्व हमारे लिए सिर्फ दिशा नहीं, हमारी बड़ी ताकत
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि, भारतीय सांसदों का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देश प्रतिनिधित्व करने 22 मई को मॉस्को के लिए रवाना हुआ था, इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व द्वविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सांसद कनिमोझी कर रही हैं। विमान जैसे ही मॉस्को पर उतरने वाला था, वहां ड्रोन हमलों के कारण सभी विमानों की लैंडिंग रोक दी गई। इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाते रहे। सुरक्षा की स्थिति का आकलन करने के बाद उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया और उन्हें सुरक्षित होटल ले गए।
COVID-19 : कोरोना से हॉन्कॉन्ग में 30 से अधिक की मौत ; महाराष्ट्र में 106 तो केरल में 182 एक्टिव केस
अलग-अलग देशों के दौरे पर निकला सांसदों का 6 प्रतिनिधिमंडल
ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के देशों को भारत का पक्ष रखने भारतीय सांसदों का 6 प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर के अलग अलग देश गए हैं। हर प्रतिनिधिमंडल 3 से 4 देशों का दौरा करेगा। भारत की ओर से जो प्रतिनिधिमंडल रूस गया है उसमें डीएमके सांसद कनिमोझी, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव सिंह पूरी शामिल हैं। ये रूस के बाद स्लोवेनिया, ग्रीस, स्पेन और लातविया का भी दौरा करेंगे।
शनि शिंगणापुर मंदिर से हटेंगे 300 मुस्लिम कर्मचारी! महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की बड़ी मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक