RBSE Result 2025: देश की कोचिंग राजधानी माने जाने वाले कोटा ने इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स देने वाला कोटा, बोर्ड परीक्षाओं में पीछे रह गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के परिणाम 22 मई को घोषित किए, जिसमें विज्ञान में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% छात्र पास हुए।

कोटा का प्रदर्शन औसत से नीचे
- साइंस: कोटा 41 जिलों में 30वें स्थान पर रहा। यहां 97.80% छात्र पास हुए।
- कॉमर्स: कोटा को 22वां स्थान मिला। 99.13% छात्र सफल हुए।
- आर्ट्स: सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। कोटा 37वें स्थान पर रहा, यानी निचले पांच जिलों में शामिल। पास प्रतिशत 97.02% रहा।
ये जिले रहे टॉप पर
साइंस में टॉप जिले:
- राजसमंद- 99.58% सफलता दर
- इसके बाद डीडवाना कुचामन, नागौर, सीकर और बाड़मेर जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कॉमर्स में सर्वश्रेष्ठ:
- 100% पास प्रतिशत वाले जिले:
कोटपुतली-बहरोड़, करौली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर।
आर्ट्स में अव्वल:
- सिरोही पहले स्थान पर- 99.18% सफलता
- उसके बाद राजसमंद, बाड़मेर, सीकर और डीग रहे।
पढ़ें ये खबरें
- CG Crime News : लॉ की छात्रा ने दो सुपरवाइजर पर छेड़खानी और धमकी का लगाया आरोप, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया
- नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, हादसे का मंजर देख सहम उठे लोग
- MP के 2 टीचर को मिलेगा सम्मान: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- CG Breaking News : एनटीपीसी के लेबर कॉलोनी में सिलेंडर लीक, आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर