RBSE Result 2025: देश की कोचिंग राजधानी माने जाने वाले कोटा ने इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स देने वाला कोटा, बोर्ड परीक्षाओं में पीछे रह गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के परिणाम 22 मई को घोषित किए, जिसमें विज्ञान में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% छात्र पास हुए।

कोटा का प्रदर्शन औसत से नीचे
- साइंस: कोटा 41 जिलों में 30वें स्थान पर रहा। यहां 97.80% छात्र पास हुए।
- कॉमर्स: कोटा को 22वां स्थान मिला। 99.13% छात्र सफल हुए।
- आर्ट्स: सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। कोटा 37वें स्थान पर रहा, यानी निचले पांच जिलों में शामिल। पास प्रतिशत 97.02% रहा।
ये जिले रहे टॉप पर
साइंस में टॉप जिले:
- राजसमंद- 99.58% सफलता दर
- इसके बाद डीडवाना कुचामन, नागौर, सीकर और बाड़मेर जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कॉमर्स में सर्वश्रेष्ठ:
- 100% पास प्रतिशत वाले जिले:
कोटपुतली-बहरोड़, करौली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर।
आर्ट्स में अव्वल:
- सिरोही पहले स्थान पर- 99.18% सफलता
- उसके बाद राजसमंद, बाड़मेर, सीकर और डीग रहे।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों से विदा हुआ मानसून: राजधानी और उत्तर-मध्य में हल्की ठंड का एहसास, बस्तर और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना
- सीएम की भी परवाह नहीं! ससुरालियों की प्रताड़ना और धमकी झेल रही थी महिला, शिकायत के एक महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, किसका इंतजार कर रही पुलिस?
- मैहर में प्रिंसिपल की हैवानियत: छात्राओं को बेहोश होने तक पीटा, फिर कुर्सी में बैठकर कहा- दो थप्पड़ में होश में आ गई
- IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में राहुल गांधी की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, CM सैनी ने आनन-फानन में रद्द किया अपना दिल्ली दौरा ; पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल
- Today’s Top News : Collector-SP Conference में सीएम साय ने तीन जिलों के एसपी को लगाई फटकार, धर्मांतरण पर सरकार बेहद सख्त, नए विधानसभा भवन का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, राजिम में बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला कफ सिरप, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में EOW ने पेश किया 7,600 पन्नों का चालान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें