Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा गांव के बहादुर सपूत और सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजेश पंचाल को उनकी असाधारण वीरता, साहस और नेतृत्व के लिए देश के प्रतिष्ठित शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 मई को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

हालांकि यह सम्मान राजेश के लिए गर्व का क्षण था, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि बेहद भावुक कर देने वाली रही। 20 मई को जब वे अपने पिता के साथ चित्तौड़गढ़ से दिल्ली सम्मान समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी कोटा में उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
अपने पिता को अंतिम विदाई देने के बाद राजेश पंचाल ने भारी मन से दिल्ली की उड़ान भरी और अगले दिन नम आंखों से राष्ट्रपति से शौर्य चक्र ग्रहण किया। यह सम्मान उन्हें एक ऐसे ऑपरेशन के लिए दिया गया जिसमें उन्होंने नक्सलियों की भारी गोलीबारी के बीच घायल होने के बावजूद डटकर मुकाबला किया, अपने घायल साथियों को संभाला और दुश्मनों को करारा जवाब दिया।
इस मुठभेड़ में राजेश के हाथ में गोली लगी थी, वहीं उनके साथी मलकीत सिंह की छाती पर गोली लगी थी। इसके बावजूद राजेश और उनकी टीम ने मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया।
पढ़ें ये खबरें
- मैहर में प्रिंसिपल की हैवानियत: छात्राओं को बेहोश होने तक पीटा, फिर कुर्सी में बैठकर कहा- दो थप्पड़ में होश में आ गई
- IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में राहुल गांधी की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, CM सैनी ने आनन-फानन में रद्द किया अपना दिल्ली दौरा ; पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल
- Today’s Top News : Collector-SP Conference में सीएम साय ने तीन जिलों के एसपी को लगाई फटकार, धर्मांतरण पर सरकार बेहद सख्त, नए विधानसभा भवन का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, राजिम में बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला कफ सिरप, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में EOW ने पेश किया 7,600 पन्नों का चालान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘आपसी सहमति से बने संबंध को नहीं माना जा सकता दुष्कर्म’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया निरस्त, CAF जवान को किया बरी
- सुशासन संवाद : सीएम साय ने कहा – नवाचार, पारदर्शिता और डिजिटल प्रशासन की दिशा में निर्णायक कदम, नवाचार जनसेवा के केंद्र में हो