कुंदन कुमार/पटना: शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विशेष कारणों से स्थानांतरण के लिए विभाग को शिक्षकों के 1 लाख 90 हजार 226 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से अब तक लगभग 1 लाख 30 हजार आवेदनों पर विचार करते हुए उनमें दर्ज विकल्प के आधार पर जिला आवंटन की कार्रवाई की जा चुकी है. 

रिक्ति के आधार पर होगी विद्यालय आवंटन

इन शिक्षकों को उनके द्वारा आवेदन में भरे गए पंचायत के विकल्प एवं जिले में रिक्ति के आधार पर विद्यालय आवंटन की कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 जून तक विद्यालय आवंटन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. 

 शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन पर हुआ विचार 

दरअसल, विद्यालय आवंटन के बाद 23 जून से 30 जून तक शिक्षकों को नए आवंटित विद्यालय में योगदान करना होगा. पूर्व में 50 हजार शिक्षकों के आवेदन पर विचार हुआ था और आज 80 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन पर विचार हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना के आईजीआईएमएस में लगातार बढ़ाई जा रही है सुविधाएं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 16 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास