कुंदन कुमार, पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज शुक्रवार (23 मई) को आईजीआईएमएस कैम्पस के चहारदीवारी और ड्रेनेज कैच के लिए 16 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि जून के महीने में 500 बेड के नए भवन का उद्घाटन भी हो जाएगा. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है.
‘तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग को किया डिरेल’
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर स्वास्थ्य विभाग को डिरेल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, मैं तेजस्वी यादव को बार-बार कह रहा हूं कि आप किसी भी जगह आ जाइए. मंगल पांडे वहां पहुंचकर आपको एक-एक चीज का जवाब देगा कि किस तरह से अपने डेढ़ साल में जिन चीजों को आप आगे बढ़ा सकते थे. वह काम मैं करके गया था. आपने उन कार्यों को बाधित कर दिया.
‘रुक गई थी स्वास्थ्य विभाग की गति’
मंगल पांडेय ने कहा कि, आपने (तेजस्वी) उस कामों को नहीं होने दिया और उसके कारण स्वास्थ्य विभाग का जो और विकास हो सकता था. स्वास्थ्य विभाग जो लोगों के सेवा में आगे बढ़ सकता था. उसको आपने रोकने का काम किया और इन्होंने जो-जो काम किया उसके कारण स्वास्थ्य विभाग की गति रुक गई थी.
वहीं, कोरोना के नए मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, हम लोग पूरी तरह से सतर्क हैं . जो चिकित्सकों के द्वारा निर्देश मिल रहा है उसका पालन किया जा रहा है. वहीं कोरोना की जांच के सवाल पर कहा कि, पूरी तरह से स्थिति पर नजर है. जिस तरह समाचार मिल रहे हैं, उस हिसाब से काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, जानिए कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी LJP-R ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें