Share Market Investment : गुरुवार को बाजार में आई मामूली तेजी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और वैश्विक संकेतों की कमजोरी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1% की गिरावट देखी गई. हालांकि आज यानी शुक्रवार, 23 मई 2025 को कुछ प्रमुख कंपनियों के कारण स्टॉक मार्केट में हलचल बनी रह सकती है. जानिए किन शेयरों पर आज निवेशकों की नजर रहेगी:-
Q4 नतीजों की कतार में: JSW स्टील, अशोक लीलैंड, BEML
आज के कारोबार में JSW Steel, Ashok Leyland और BEML जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर चर्चा में रह सकते हैं क्योंकि ये कंपनियां चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे पेश करने जा रही हैं.
JSW Steel पर अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी कीमतों का असर दिखाई दे सकता है.
Ashok Leyland और BEML के लिए इनके ऑटो और डिफेंस बिजनेस की परफॉर्मेंस अहम होगी.
ओला इलेक्ट्रिक : 1,700 करोड़ की फंडिंग को मंजूरी
Ola Electric Mobility ने गुरुवार 22 मई को बोर्ड मीटिंग में 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. यह फंडिंग डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए की जाएगी, जो कंपनी की विस्तार योजनाओं को बल दे सकती है.
Sun Pharma: मुनाफा घटा, निवेशकों की नजरें
Sun Pharmaceuticals का मार्च तिमाही (Q4FY25) का नेट प्रॉफिट 19% घटकर 2,154 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,659 करोड़ रुपये था. इस गिरावट के बावजूद कंपनी की दीर्घकालीन रणनीति पर बाजार की नजर बनी हुई है.
इंडेक्स में बदलाव: Trent और BEL की एंट्री
Trent (Tata Group) को Nestle India की जगह BSE सेंसेक्स में शामिल किया गया है.
वहीं, Bharat Electronics Ltd (BEL) अब IndusInd Bank की जगह इंडेक्स का हिस्सा बनेगी.
इन बदलावों से इन दोनों कंपनियों में ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है.
Grasim Industries: 9% मुनाफे की छलांग
Grasim Industries ने Q4FY25 में 1,496 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल दर साल आधार पर 9% की वृद्धि है. यह ग्रोथ कंपनी के डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल की मजबूती को दर्शाती है.
Hindustan Copper: फंड जुटाने की योजना
Hindustan Copper ने घोषणा की है कि वह 500 करोड़ रुपये तक की राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) या बॉन्ड्स के जरिए जुटाएगी. यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये लाई जाएगी और इसका उद्देश्य कंपनी की विकास परियोजनाओं को गति देना है.
ITC: मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
ITC ने Q4FY25 में अपनी continuing operations से 3% की बढ़त के साथ 5,155 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इसके साथ ही कंपनी ने ₹7.85 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिससे निवेशकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.
Concor: मुनाफे में मामूली गिरावट
Container Corporation of India (Concor) का Q4FY25 का मुनाफा 2% गिरकर 298 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 303.3 करोड़ रुपये था.
TD Power Systems: गोल्डमैन सैक्स की दिलचस्पी
गुरुवार को Goldman Sachs ने TD Power Systems के करीब 11 लाख शेयर खरीदे. यह खरीदारी 50.30 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए की गई. इससे कंपनी में निवेशकों की रुचि और बढ़ने की संभावना है.
किन शेयरों पर नजर रखें?
नतीजों वाले स्टॉक्स : JSW Steel, Ashok Leyland, BEML
डिविडेंड प्ले : ITC
इंडेक्स चेंज : Trent, BEL
निवेश व फंडिंग : Ola Electric, Hindustan Copper
बड़ी डील्स : TD Power Systems
मुनाफे में बदलाव : Sun Pharma, Grasim, Concor
निवेशकों को आज के कारोबार में इन कंपनियों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए, क्योंकि ये स्टॉक्स बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें