RCB VS SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मैच में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। RCB के लिए क्वालिफायर-1 के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं SRH प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
हेड टु हेड में हैदराबाद आगे
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए। इसमें से 11 में RCB और 13 में SRH ने जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा।
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच पिछले कुछ सालों में काफी बदली है। इस स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की 9 पिच बनाई गई हैं, जिसके चलते कभी हाई तो कभी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 20 मैच खेले गए हैं। 8 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 11 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। यहां का हाई स्कोर 235/6 है, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
लखनऊ में शुक्रवार को काफी गर्मी रहेगी। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की 13 प्रतिशत आशंका है। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट/जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितिश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें