कुंदन कुमार, पटना। कांग्रेस ने प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महीने जरूरत मंद महिलाओं को माई-बहन योजना के तहत ₹2500 दिए जाने की वादा किया है. कांग्रेस के इस वादे पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए करारा पलटवार किया है.

‘अगले जन्म बिटिया में जन्म ना हो’

नीरज कुमार ने कहा कि, लालू यादव के राज में बिहार की बिटिया के मुंह से आवाज निकालता था कि अगले जन्म में बिटिया में जन्म ना हो. नीतीश कुमार के राज्य में बिटिया कहती है कि अगले जन्म में मुझे बिटिया के रूप में ही जन्म हो. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने निश्चय किया तो यह लोग गारंटी शुरू कर दिया.

कांग्रेस पर बोला हमला

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि, अलका लांबा ने कर्नाटक मॉडल की चर्चा की. पूर्व में कांग्रेस का गठन सत्य बोलने के लिए हुआ था, लेकिन कांग्रेस कार्यालय में बैठकर यह लोग झूठ बोलते हैं. अलका लांबा ने कहा कि हम लोग (कांग्रेस) गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2000 देते हैं. इससे बड़ा झूठ कुछ भी नहीं है.

कांग्रेस ने गारंटी शुरू किया कर्नाटक की हर महिला को ₹2000 प्रति महीना देंगे और नियम बना दिया कि जिस घर में पत्नी मुखिया होगी उसी को दिया जाएगा. कांग्रेस जनगणना को लेकर झूठ बोलती है और कांग्रेस अगरबत्ती दिखाया है. कहता है रिपोर्ट हम ही बनाए हैं लेकिन जारी नहीं किया. कर्नाटक की सरकार द्वारा जो बजट में निर्णय लिया गया उस बजट को डाइवर्ट कर दिया गया. जो हक दलित आदिवासी को मिलना चाहिए था. उस योजना को कांग्रेस ने डाइवर्ट कर कर गृह लक्ष्मी योजना में शामिल कर दिया.

‘महिलाओं में भ्रम फैला रही कांग्रेस’

नीरज कुमार ने कहा कि, बिहार में कांग्रेस महिलाओं को भ्रम फैलाने का काम कर रही है. ₹2500 के नाम पर महिलाओं को बरगलाने का काम कर रही है. बिहार में झूठा वादा नहीं चलेगा. लोकसभा चुनाव में महिलाओं का सबसे ज्यादा वोट जेडीयू और एनडीए को मिला. इससे यह लोग बौखलाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग को किया डिरेल’, मंगल पांडे का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा आरोप, दे दिया ये बड़ा चैलेंज