EPFO News: प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ (EPFO) ने एक बड़ी सौगात दी है। EPFO ने बदला अपना नियम बदलते हुए पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) के प्रोसेस को पहले और भी ज्यादा आसान बना दिया है। अब ट्रांसफर एप्लिकेशन सिर्फ इस आधार पर रिजेक्ट नहीं किए जा सकेंगे कि पिछली और अलगी नौकरी में आपकी सर्विस पीरियड में कोई मामूली ओवरलैपिंग हो रही है। यानी अब आपको दोनों नौकरियों के सर्विस पीरियड में ओवरलैप की वजह से पीएफ ट्रांसफर का क्लेम रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। ईपीएफओ के इस फैसले से ई नौकरी जॉइन करने पर PF का पैसा ट्रांसफर करना आसान होगा।

ज्योति के पीछे पड़ी 9 राज्यों की पुलिसः पूछताछ के लिए हरियाणा पुलिस से साधा संपर्क, इन सभी राज्यों में यात्रा कर बनाए थे वीडियो

EPFO के इस फैसले से हजारों प्राइवेट कर्मचारियों को फायदा होगा।जब भी आप नौकरी बदलते हैं, तो वो अपने पुराने एंप्लॉयर के ईपीएफ खाते से नए एंप्लॉयर के ईपीएफ अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर कर सकता है। इसी को ट्रांसफर क्लेम कहते हैं। लेकिन इसमें कई बार ऐसा होता है कि पुराने और नए एंप्लॉयर की सर्विस डेट्स ओवरलैप हो जाती है। इसके कारण ट्रांसफर क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जाता है।

शर्मनाक… शर्मनाक… शर्मनाकः कोर्ट से जमानत मिली तो गैंगरेप के 7 आरोपियों ने निकाला रोड शो, लग्जरी कार में तेज म्यूजिक के साथ सड़कों पर जमकर किया हुड़दंग, देखें वीडियो

ट्रांसफर क्लेम को रिजेक्ट नहीं किया जाएगा

इसे लेकर ईपीएफओ ने अब साफ किया है कि अब ट्रांसफर क्लेम को सिर्फ इसलिए रिजेक्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि दो कंपनियों की सर्विस डेट्स में ओवरलैप है। जारी किए गए नए सर्कुलर के मुताबिक, अगर किसी ट्रांसफर क्लेम में ओवरलैपिंग डेट्स मिलती हैं तो इसका मतलब हुआ कि क्षेत्रीय ऑफिस को उस क्लेम को रिजेक्ट नहीं करना है।

बांग्लादेश में फिर भूचालः मोहम्मद यूनुस के खिलाफ ढाका की सड़कों पर उतरे लोग, बोले- बंधक महसूस कर रहे हैं, सेना और सरकार में भी नहीं बन रही बात

ऐसे मामले में आपको तब ही सफाई देनी होगी जब असल में ऐसा करने की जरूरत हो। इसके लिए ट्रांसफर ऑफिस को ये जिम्मेदारी दी गई है वो बिना क्लेम को लौटाए या फिर रिजेक्ट किए, प्रोसेस को आगे बढ़ाएं और केवल जरूरी मामलों में ही जवाब दें।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m