दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह एक अप्रैल 2020 से भारत में डीजल कारें नहीं बेचेगी। मारुती सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी एक अप्रैल 2020 से डीजल कारें नहीं बेचेगी
वर्तमान में कंपनी डीजल वाहनों के कई मॉडल बेचती है। कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 प्रतिशत है।
मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ रुपये पर। बिक्री मामूली बढ़ोतरी के साथ 20,737.5 करोड़ रुपये रहा। अपनी चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ की घोषणा करते हुए मारुति ने ऐलान किया कि वह डीजल कार अगले साल से नहीं बेचेगी।
माना जा रहा है कि मारुति डीजल कारों की बजाय पेट्रोल और सीएनजी कारों पर फोकस करेगी। वहीं मारुति कुछ नए मॉडल्स को सीएनजी वैरियंट के साथ लांच करेगी।